माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा शुरू, पहला पेपर अंग्रेजी का

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गई है। परीक्षा सुबह 8.30 से शुरू हुई जो 11.45 बजे तक चलेंगी। परीक्षा में 42 हजार 9 सौ 50 परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं। परीक्षा में नकल रोकने के लिए बोर्ड की तरफ से विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके तहत बोर्ड ने 50 उड़न दस्ते गठित किए गए है। 



जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (मुख्यालय) भल्लूराम खिंचड़ ने बताया कि 12 वीं कक्षा का आज पहला पेपर अंग्रेजी का हैं। जोधपुर में परीक्षा के लिए 282 केंद्र बनाए गए है। इसमें 16 संवेदनशील और 11 अति संवेदनशील केंद्र हैं।12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 3 अप्रैल को संपन्न होगी।
इस बार बोर्ड ने 50 विशेष उडऩदस्ते गठित किए है जिसमें दो महिला उडऩदस्ते भी शामिल है। हर जिले में न्यूनतम एक विशेष उडऩदस्ता गठित किया गया है। संवेदनशील और बड़े जिलों में दो से अधिक उडऩ दस्ते गठित किए गए है। यह उडऩदस्ते शिक्षा उपनिदेशक और जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा गठित उडऩदस्तों के अतिरिक्त हैं। ये उडऩदस्ते प्रतिदिन रोज 4 से 5 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे। सीनियर सैकण्डरी परीक्षा में 8 लाख 65 हजार 895 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं, इनमें 8 लाख 53 हजार 995 परीक्षार्थी नियमित और 11 हजार 959 परीक्षार्थी स्वयंपाठी हैं। इस वर्ष सीनियर सैकण्डरी कला वर्ग में 5,92,605, वाणिज्य वर्ग में 36,557, विज्ञान वर्ग में 2,04,681 और कृषि वर्ग में 32,052 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। सैकण्डरी की परीक्षा में 11 लाख 79 हजार 38 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं।