नृत्यांगना व राजस्थानी फिल्मों की अभिनेत्री अनिता भाटी की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। जोधपुर-जैसलमेर सड़क मार्ग पर उनकी कार को एक अन्य वाहन ने टक्कर मार दी। घायल अनिता को इलाज के लिए जोधपुर लाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। पाली निवासी अनिता की मौत का समाचार सुन बड़ी संख्या में स्थानीय कलाकार अस्पताल पहुंचे। उनके शव का पोस्टमार्टम कर बुधवार दोपहर परिजनों को सौंपा गया।
अनिता भाटी मंगलवार शाम एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए जोधपुर से जैसलमेर जा रही थी। शेरगढ़ के निकट उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में अनिता बुरी तरह से घायल हो गई। उन्हें प्राथमिक उपचार के पश्चात जोधपुर लाया गया। यहां मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अनिता ने अपने बेहतरीन नृत्य की बदौलत अल्प समय में ही विशेष पहचान कायम की। नृत्य में पारंगत होने के कारण उन्हें कुछ राजस्थानी फिल्मों में भी काम करने का अवसर मिला।