ऑल इण्डिया मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी जोधपुर व मारवाड़ी हॉर्स बुक रजिस्ट्रेशन सोसायटी ऑफ इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय छठा मारवाड हॉर्स शो 8 फरवरी से एयरपोर्ट रोड स्थित पोलो ग्राउण्ड आयोजित किया जाएगा। मारवाड़ी नस्ल के घोड़ों के लिए प्रसिद्ध इस आयोजन में देशभर से लोग अपने घोड़ों को लेकर पहुंचेंगे।
हॉर्स स्टड बुक रजिस्ट्रेशन सोसायटी ऑफ इण्डिया के सचिव कर्नल उम्मेद सिंह ने बताया कि इस हॉर्स शो में देश के विभिन्न प्रदेशों के स्टडबुक द्वारा रजिस्ट्रर्ड घोड़े भाग लेंगे व दो दिन विभिन्न अश्व प्रतियोगिताएं होंगी । उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य मारवाड़ी नस्ल के घोड़ों की पहचान व गुणवत्ता को बनाये रखने का प्रयास है। मारवाड़ी घोड़े अपनी सुन्दरता, चंचलता के कारण विश्व में प्रसिद्ध है। मारवाडी घोड़ों की विश्व बाजार में जबरदस्त मांग है। इस हॉर्स शो से उन्हें उचित मंच मिलता है।
उन्होंने बताया कि सात श्रेणियों में घोड़ा एवं प्रजनन योग्य घोड़ियों की श्रेणी में प्रथम आने वाले अश्व को 1 लाख रुपए का नगद पुरस्कार व कप प्रदान किया जाएगा व द्वितीय व तृतीय आने वाले अश्व को 51 व 21 हजार की नगद राशि प्रदान की जाएगी। दो दांत बछेरे-बछेरियां एवं अदन्त बछेरी व बछेरा को 51 व 21 हजार व 11 हजार का नगद पुरस्कार एवं कप प्रदान किया जाएगा।
ऐसे होते है मारवाड़ी घोड़े
मारवाड़ी घोड़ों को बहुत उत्तम माना जाता है। राजा-महाराजा युद्ध के दौरान इन्हीं घोड़ों का इस्तेमाल करते थे। इन घोड़ों की ऊंचाई 150 से 160 सेंटीमीटर तक होती है। इन घोड़ों को बहुत ताकतवर व समझदार माना जाता है। वर्तमान दौर में इनका ज्यादातर इस्तेमाल खेल प्रतियोगिताओं व सेना में किया जाता है। इस नस्ल के घोड़ों को भारत में सबसे बेहतरीन माना जाता है. यहीं कारण है कि इनके दाम भी बहुत अधिक होते है।