थानों में स्वागत कक्ष; यहां परिवादियाें को टीवी, मैग्जीन और फर्स्ट एड बाॅक्स की सुविधा भी मिलेगी

शहर के थानों में स्वागत कक्ष बनने शुरू हाे गए हैं। मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत ने थाने आने वाले परिवादियाें काे सुविधा देने के लिए इन्हें बनाने की घाेषणा की थी। स्वागत कक्षाें में परियावियों को बैठने व पीने के पानी की व्यवस्था के साथ एलईडी टीवी, मैग्जीन स्टैंड और फर्स्ट एड बॉक्स भी मिलेंगे। सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं।


शुक्रवार को शहर के पुलिस जिला पश्चिम अंतर्गत कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड, लूणी और बोरानाडा थाने में स्वागत कक्षों का उद्घाटन हुआ। लूणी थाने में स्वागत कक्ष का उद्घाटन सफाई कर्मचारी महिला ने फीता काटकर किया तो बोरानाडा में विशेष योग्यजन छात्रा और कुड़ी में वहीं रहने वाले महिलाओं ने फीता काटकर करवाया गया।


बोरानाडा थानाधिकारी सुनील चारण के अनुसार राजस्थान गम लिमिटेड द्वारा सीएसआर योजना के तहत इस स्वागत कक्ष व शौचालय का निर्माण करवाकर आमजन को समर्पित किया है। डीसीपी (पश्चिम) प्रीति चंद्रा, एडीसीपी (वेस्ट) उमेश कुमार ओझा और एसीपी (बोरानाडा) मांगीलाल राठौड़ की मौजूदगी में थाने शुरू हुए।